बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में टीम की कप्तानी महमुदुल्लाह को सौंपी

महमुदुल्लाह | Getty

अगले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी ऑलराउंडर महमुदुल्लाह को सौंपी गई हैं|

ढाका के डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के अनुसार महमुदुल्लाह को घरेलू टेस्ट सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी करने की जिम्मेदारी दी गई हैं|

हसन ने कहा हैं कि, "चोटिल शाकिब अल हसन की अनुपस्तिथि में मुशफिकुर रहीम को कुछ दिन के लिए कप्तानी सौंपना सम्मानजनक नहीं होगा| जिसके चलते महमुदुल्लाह ही कप्तानी के लिए सबसे सही पसंद हैं|"

उन्होंने कहा कि, ”हमारे पास दो विकल्प थे, मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह| मुशफिकुर कप्तानी के लिए सही होते, मेरे पास क्रिकेट ऑपरेशन समिति उनका नाम लेकर आए थे| लेकिन मेरा मानना हैं कि अगर मुशफिकुर को कप्तान बनाया गया, तो फिर उन्हें कप्तान बनाए रखना होगा|"

हसन ने आगे कहा कि, ”जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए आप मुशफिकुर को कप्तानी देंगे| लेकिन जब वेस्टइंडीज सीरीज में शाकिब वापसी करेंगे और कहेंगे कि उन्हें खेलना, तो फिर फिर क्या होगा ? क्या मैं उनको जाकर ये कहूंगा कि आप कप्तानी छोड़ दीजिए| यह उनका अपमान होगा और मैं ऐसा  नहीं होने देना चाहता हूँ|"

इससे पहले भी महमुदुल्लाह शाकिब की अनुपस्तिथि में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं| वे जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम कि कप्तानी कर चुके हैं| वहीं निदाहास ट्रॉफी में भी उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था, जिसमे बांग्लादेश फाइनल मुकाबले तक भी पहुंची थी|

 
 

By Pooja Soni - 17 Oct, 2018

    Share Via