एडिलेड की टीम ने 50 ओवर में 596 रन बनाते हुए 571 रनो से मैच जीता

Getty

एडिलेड में खेले गए एक महिला क्रिकेट मैच में उपनगरीय टीम ने 50 ओवर में सिर्फ तीन विकेट के नुक्सान पर 596 रन बनाकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया था|

इस मुकाबले में इस विशाल जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी विरोधी टीम मात्र 25 रनो पर ही ढेर हो गई थी और 571 रन से मैच को गंवा दिया| टीम की ओर से टेगन मैक्फार्लिन, सैम बेट्स, ताबिथे सेविले और डार्सी ब्राउन ने मैदान पर रनों की बौछार करते हुए शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इस विशाल SACA PC सुपर वूमन्स प्रथम ग्रेड के मुकाबले में पोर्ट एडिलेड की टीम के खिलाफ टीम ने सिर्फ तीन विकेट गवाते हुए 596 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया|

टीम की सलामी बल्लेबाज़  टेगन मैक्फार्लिन ने शतकीय पारी खेलते हुए, सिर्फ 80 गेंदों में 130 रन बनाए| इसके साथ ही टेगन टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रहीं| बेट्स ने 71 गेंदों में 124 रनो की नाबाद पारी खेली, जबकि सेविले ने सिर्फ 56 गेंदों में ही 120 रन बना डाले| डार्सी ब्राउन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में नाबाद 117 रन बनाए|

50 ओवर में 596 रनो के विशाल स्कोर के दौरान टीम ने 64 चौके भी लगाए, वही सिर्फ छक्के ही लगाए| 64 में से मैक्फार्लिन ने 17 चौके, सेविले ने 20 चौके मारे| वही 16 चौके बेट्स ने मारे, जबकि 10 चौके ब्राउन ने मारे|

इस दौरान पोर्ट एडिलेड की टीम ने कुल 88 अतिरिक्त रन दिए| इसमें से 75 रन गेंदबाजों ने वाइड ही दे डाले| बल्लेबाज़ी में टीम के चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए थे|

 
 

By Pooja Soni - 16 Oct, 2018

    Share Via