पीसीबी वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक को क्रिकेट समिति का हिस्सा बनाने पर कर रहा है विचार

वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक | The Nation

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को कहा हैं कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक को क्रिकेट समिति का हिस्सा बनाने पर विचार कर रहा है|

जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने प्रधानमंत्री और पूर्व पाकिस्तानी   कप्तान रह चुके इमरान खान से इस मामले पर चर्चा की गई है| रिपोर्ट के अनुसार वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक के साथ 70 और 90 के दशक के कई और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को समिति में शामिल किया जा सकता हैं| पूर्व कप्तान और बोर्ड के मैनेजर रह चुके इंतिखाब आलम भी समिति के सदस्य बनने की दौड़ में हैं|

पूर्व क्रिकेटर रमीज रजा का भी ये मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस समिति की बहुत आवश्यकता हैं| हाल ही में रजा ने अपने बयान में कहा था कि, “ऐसी समिति को घरेलू क्रिकेट की देखभाल करने के साथ ही महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार थिंक टैंक में सुधार करने का काम भी सौंपा जाना चाहिए|"

मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है| दुबई में खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हुआ था| जिसके बाद सरफराज अहमद की कप्तानी पर काफी सवाल भी उठाए जा रहे हैं|

 
 

By Pooja Soni - 15 Oct, 2018

    Share Via