IND v WI 2018: जसप्रीत बुमराह के अनुसार उमेश यादव को उनकी कड़ी मेहनत का मिला फल

उमेश यादव | Getty

हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए छह विकेट हॉल अपने नाम किया हैं| 

पहले दिन के खेल में वेस्टइंडीज की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन ही बना पाई, जिसके बाद यादव ने मैच के दूसरे दिन रोस्टन चेज सहित आखिरी तीनों विकेट लेकर अपना छह विकेट हॉल पूरा कर लिया और मेहमान टीम के रथ को 311 रनों पर ही रोक दिया|

टेस्ट क्रिकेट में उमेश यादव का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है| जिसके बाद क्रिकेट बिरादरी के कई लोग उनके इस प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और उन्ही में से एक और उनकी टीम के साथी जसप्रीत बुमराह ने भी उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की|  

दिन के खेल की शुरुआत में ही यादव ने पहले ही ओवर में देवेंद्र बिशू को बोल्ड कर दिया और इसके बाद रोस्टन चेज (106) को बाहर का रास्ता दिखाया| अगली ही गेंद पर यादव ने शेनन गेब्रियल को आउट करते हुए विंडीज की पारी को ढेर कर दिया| टेस्ट क्रिकेट में यादव का ये दूसरा पांच विकेट हॉल है और घरेलू मैदान पर पहला| यादव विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल लेने वाले छठें भारतीय तेज गेंदबाज भी बन चुके हैं|

मैच में यादव की गेंदबाज़ी को देख बुमराह काफी उत्साहित हुए और उन्होंने महसूस किया कि उनकी कड़ी मेहनत का आज उन्हें फल मिल ही गया| इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ को इंग्लैंड में हालिया टेस्ट सीरीज़ में चोटिल होने की वजह से वापस देश लौटने के बाद विंडीज़ श्रृंखला के लिए आराम दिया गया हैं|

बुमराह ने खेलों के महत्वपूर्ण चरणों में नो-बॉल के लिए गेंदबाज़ी करने का खराब रेकॉर्ड अपने नाम किया है, हालांकि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था|

 
 

By Pooja Soni - 13 Oct, 2018

    Share Via