कप्तान विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने वाले प्रशंसक के खिलाफ दर्ज किया गया मामला

भारत बनाम वेस्टइंडीज | AP

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में उप्पल के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने वाले फैन के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया हैं|

कथित रूप से सुरक्षा घेरा तोड़कर खेल के बीच मैदान पर कोहली के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने वाले फैन के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया| पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर पी वेंकटेश्वरलू ने कहा हैं कि आंध्र प्रदेश के कदापा जिले में रहने वाले 19 वर्षीय मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया हैं|

खान के खिलाफ गैर कानूनी रूप से मैदान में प्रवेश करने का मामला दर्ज किया गया हैं, जिसमे सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट के नजदीक जाने की कोशिश की गई थी| ये घटना सुबह के सत्र के दौरान हुई थी| तब एक घंटे का खेल होने पर एक दर्शक ने बैरिकेड लांघकर विराट की तरफ तेज दौड़ लगाई और जोर से उन्हें गले लगा लिया| और इसके उन्होंने विराट के साथ सेल्फी लेने की कोशिश भी की|

इस दौरान विराट इस व्यक्ति से बचते हुए नज़र आये| जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए| इस समय मैच खेला जा रहा था और सभी खिलाड़ी मैदान पर ही थे|  

 
 

By Pooja Soni - 13 Oct, 2018

    Share Via