IND v WI 2018 : स्टेडियम के अंदर बना मंदिर क्या बदल सकता हैं टीम इंडिया का भाग्य?

भारत बनाम विंडीज 2018 | AFP

हैदराबाद में भारत और विंडीज टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के परिसर के अंदर एक मंदिर हैं|

जिसकी बहुत सी मान्यताये भी हैं| भले ही सामान्य तौर पर ये मंदिर लोगो की नज़र से बच जाता होगा, लेकिन एक मैच के दिन, जो कि खेला जा रहा हैं, इसे एक सकारात्मक दृष्टि और बहुत सी मान्यताओं के साथ देखा जाता हैं|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मंदिर के पीछे की कहानी के बारे में पूछे जाने पर, इसके पुजारी हनुमंत शर्मा ने दावा किया हैं कि, "यह मंदिर (2011 में) बनाया गया था, क्योंकि न तो भारतीय टीम और न ही अब निर्जीव आईपीएल फ्रैंचाइजी डेक्कन चार्जर्स इस मैदान पर अपने मैच जीत रही थी|"

उन्होंने कहा कि, "यह घरेलू टीमों के लिए एक अशुभ मैदान साबित हो रहा था| फिर यह पता चला कि 'वास्तु दोष के अनुसार'' (प्राचीन हिंदू वास्तुकला प्रणाली के अनुसार वास्तुकला में समस्या) थी| भगवान गणेश वास्तु शास्त्र के देवता है| आप इसका रिकॉर्ड देख सकते हैं और साल 2011 के बाद से, भारतीय टीम यहां कोई भी मैच नहीं हारी हैं|"

यह पूछे जाने पर कि क्या प्रतिष्ठित भारतीय खिलाड़ी यहां आते हैं और प्रार्थना करते हैं और हनुमंत ने मुस्कुराते हुए कहा कि, "मैचों के दौरान महेंद्र सिंह धोनी, यहां आए और यहां खड़े हुए, अभ्यास सत्र के बाद भगवान गणेश से आशीर्वाद मांगा| दूसरा नाम जिसे मैं याद कर सकता हूँ, वो हैं कर्ण शर्मा|"

हनुमंत एक पेशेवर पुजारी होने के साथ ही तेलुगू फिल्मों में एक जूनियर कलाकार भी है| हनुमंत ने कहा कि, "मैं तेलुगू फिल्मों में सभी प्रकार की भूमिका निभाता हूँ| अभिनय मेरा जुनून है| मैंने सात फिल्मों में पहले ही भूमिका निभाई है और मैं सुपरस्टार महेश बाबू के साथ महर्षि नामक एक फिल्म में काम भी करूँगा|"

 
 

By Pooja Soni - 12 Oct, 2018

    Share Via