युवा बल्‍लेबाज जेमिमा रोड्रिग्‍स जमकर कर रही हैं महिला वर्ल्‍ड T20 की तैयारिया

जेमिमा रोड्रिग्‍स | theteenagertoday

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा बल्‍लेबाज जेमिमा रोड्रिग्‍स मौजूदा समय में आगामी आईसीसी महिला वर्ल्‍ड T20 की तैयारियों में जमकर जुट गई हैं| 

जेमिमा ने बताया हैं कि विश्‍व कप जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में मानसिक रूप से तैयारी करना बहुत ही काफी अहम है|

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पत्रकार संघ की ओर से आयोजित सालाना पुरस्कार समारोह में जेमिमा ने बताया हैं कि, "इस समय मैं विश्व कप की तैयारियों में जुटी हुई हूँ और मैं एमआईजी क्लब में लड़कों के साथ इसकी तैयारी कर रही हूँ| ये  मेरा पहला विश्व कप होने जा रहा है और इसके लिए मानसिक रूप से तैयार होना बहुत ही महत्वपूर्ण है| मैं बांद्रा कुर्ला परिसर में भी मुंबई की महिला टीम के साथ अभ्यास कर रही हूँ|"

जेमिमा ने आगे कहा कि, "हॉकी ने मुझे जो प्रमुख चीजें दी हैं, उनमें से एक फिटनेस (स्तर) में मदद (सुधार) है|" रोहित शर्मा कि बड़ी प्रशंसक रही, जेमिमा स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी शैली को अपना आइडल मानती हैं| लेकिन जब वह पहली बार राष्ट्रीय टीम में पहुंची, तो वह घबरा सी गई थी| उन्होंने कहा कि, "पहला दिन, मैं घबरा गई थी| मुझे मिताली राज़ और झूलन गोस्वामी से मिलना था, लेकिन धीरे-धीरे मैंने उनके साथ अच्छा प्रदर्शन किया|"

इस समारोह में जेमिमा के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया| 18 वर्षीय जेमिमा ने अब तक 4 वनडे और 14 T20 अन्तर्राष्टीय मैच खेले हैं| साथ ही  उन्‍होंने वनडे में कुल 45 जबकि T20 में 336 रन बनाए हैं|

 
 

By Pooja Soni - 12 Oct, 2018

    Share Via