अनिल कुंबले ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के खिलाफ आईसीसी के कठोर रवैये की जमकर सराहना की

अनिल कुंबले | Getty

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने गेंदबाजों के संदिग्ध एक्शन के खिलाफ आईसीसी के कड़े रवैये की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था की कार्रवाई के कारण इस तरह के मामलों में कमी आई है|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कुंबले ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा हैं कि, "संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन और विश्व क्रिकेट को इससे मुक्त कराने के लिए आईसीसी ने बहुत ही सराहनीय काम किया गया है|"

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा हैं कि, "पिछले दो सालो में आपने (संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर) ज्यादा मामलों के बारे में नहीं सुना होगा| मुझे लगता है कि कुल मिलाकर आईसीसी ने इन मुद्दों को नियंत्रित करने में बहुत ही शानदार भूमिका निभाई हैं|"

इसके पहले अन्तर्राष्टीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को गेंदबाजी एक्शन को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था| इस मामले पर माइकल होल्डिंग जैसे कुछ खिलाड़ियों का कहना था कि आईसीसी इस मामले से निबटने के लिए कुछ भी खास नहीं कर रही है|

कुंबले के तकनीकी स्टार्ट-अप स्पेकटाकोम टेकनालॉजी ने एक ‘पावर बैट’ लॉन्च किया हैं| इस ख़ास बैट को माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सर्विस से युक्त बनाया गया है| ये पावर बैट खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अलग-अलग पैमानों पर मापते हुए उससे संबंधित सही डाटा प्रदान करेगा|  

 
 

By Pooja Soni - 12 Oct, 2018

    Share Via