https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
एमएसके प्रसाद के अनुसार चयनकर्ता और टीम प्रबंधन की 'सोच एक जैसी' हैं

एमएसके प्रसाद के अनुसार चयनकर्ता और टीम प्रबंधन की 'सोच एक जैसी' हैं

एमएसके प्रसाद | Getty

गुरुवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ ‘संवाद नीति’ पर विवादों में आए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा हैं कि चयन समिति और टीम प्रबंधन की ‘सोच एक जैसी’ ही है|

हाल ही में कुछ दिनों से यह मुद्दा काफी आग पकड़ रहा हैं, क्योंकि भारतीय टेस्ट टीम के वरिष्ठ सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और युवा खिलाड़ी करुण नायर का कहना था कि उन्हें टीम से बाहर किए जाने के बारे में चयनकर्ता और टीम प्रबंधन ने कुछ भी जानकारी नहीं मिली थी|

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एमएसके प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा हैं कि, "टीम प्रबंधन और चयन समिति की 'सोच एक जैसी' ही है| चयन नीति को लेकर हमारा नजरिया बिलकुल साफ़ है और मैं उसके साथ हूँ|"

कोर्ट दवारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने भी बुधवार को टीम प्रबंधन के साथ मुलाकात की थी, जिसमें कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा शामिल हुए थे तथा संवाद नीति के तरीके के बारे में जानकारी ली थी|

साथ ही ये भी पता चला है कि हर चयन बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिससे कि मीडिया चयन नीति के बारे में खुद से कोई अनुमान न लगाए| यह फैसला विनोद राय के दवारा लिया गया है|

 
 

By Pooja Soni - 12 Oct, 2018

    Share Via