IND v WI 2018 : पृथ्‍वी शॉ कर सकते हैं गांगुली, रोहित और अजहरुद्दीन के इस रिकॉर्ड की बराबरी

पृथ्‍वी शॉ | Getty

अपने डेब्‍यू टेस्‍ट मैच में ही पृथ्‍वी शॉ ने बेहतरीन शतक बनाते हुए क्रिकेट के दिग्‍गजों और फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली हैं|

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में राजकोट में पृथ्‍वी ने 154 गेंदों पर 134 रनो की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसमें 19 चौके भी शामिल थे| उनके इस शतक ने हर किसी को प्रभावित किया था| सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मैदान में उतरे पृथ्‍वी अपनी पहली ही गेंद में विश्‍वास से भरे हुए नजर आए थे| 

जाहिर है, कि टेस्‍ट करियर की इस शानदार शुरुआत के बाद मुंबई के 18 वर्षीय पृथ्‍वी शॉ से लोगों की उम्मीदे और भी बढ़ गई हैं| सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच 12 अक्‍टूबर से हैदराबाद में खेला जायेगा| पृथ्‍वी शॉ अगर इस मुकाबले में भी शतक बनाने में सफल होते हैं, तो वे सौरव गांगुली और रोहित शर्मा जैसे दिग्‍गज बल्‍लेबाज के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं|

सौरव गांगुली और रोहित शर्मा ने अपने टेस्‍ट करियर की शुरुआत में ही पहले दो मैच में शतक बनाए थे| गांगुली ने अपने टेस्‍ट करियर की शुरुआत साल 1996 में इंग्‍लैंड के खिलाफ लार्ड्स में की थी और अपने पहले टेस्‍ट में उन्‍होंने 131 और नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में 136 रनो की पारी खेली थी|  रोहित  ने भी अपने करियर के शुरुआती दो टेस्‍ट में शतकीय पारियां खेली थीं| रोहित ने साल 2013 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में 177 रन बनाए थे और मुंबई में नाबाद 111 रनो की पारी खेली थी| 

वही पूर्व भारतीय कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने अपने करियर के शुरुआती तीन टेस्‍ट मैचों में इंग्‍लैंड के खिलाफ 110,105 और 122 रनो की पारी खेली थी| पृथ्‍वी शॉ अगर हैदराबाद में शतक बनाने में कामयाब होते हैं, तो वे भी अपने पहले दो टेस्‍ट मैचों में ऐसा कारनामा करने वाले खास खिलाड़ियों में शामिल हो जायेंगे|

 
 

By Pooja Soni - 10 Oct, 2018

    Share Via