IND v WI 2018 : विंडीज बल्लेबाज़ स्पिन से निपटने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत

भारत और विंडीज 2018 | IANS

भारत और विंडीज के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में यह पता चला है कि रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने टीम होटल में लंबी और स्वतंत्र चर्चा की थी, जहाँ उन्होंने दौरे के बाकी हिस्सों की योजना के बारे में बात की थी|

बल्लेबाजों ने फिर मुश्किल भारतीय स्पिन से निपटने में मदद करने के लिए स्थानीय स्पिनरों को खेलने  के लिए टीम प्रबंधन से अनुरोध किया हैं| स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कोच स्टुअर्ट लॉ ने बताया हैं कि, "कल खिलाड़ियों ने कोचिंग स्टाफ से अच्छी बातचीत (खुद के बीच) थी| उन्होंने इसके बारे में कुछ योजनाएं बनाई हैं, कि अगले टेस्ट मैच में कैसे खेलना हैं|" 

लॉ ने आगे कहा हैं कि, "आज, हम उन चीजों पर काम कर रहे हैं जो खिलाड़ी हमारे साथ करना चाहते थे| उन्होंने कल इसके लिए बैठक की थी और वे आज सुबह (कोचिंग स्टाफ) आए थे और कहा, यही वो(स्पिन) है जिसे हम करना चाहते हैं| हम उस क्षेत्र में आक्रमण करना चाहते हैं| इसलिए, मुझे उनको गेंदबाजी करने के लिए गेंदबाज (स्पिनरों) मिले हैं और हमने उसी के अनुसार मैदान सेट किया हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 09 Oct, 2018

    Share Via