https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
IND v WI 2018 : दीप दासगुप्‍ता के अनुसार रिषभ पंत अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं

IND v WI 2018 : दीप दासगुप्‍ता के अनुसार रिषभ पंत अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं

रिषभ पंत | getty

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के मुकाबले में रिषभ पंत ने बल्‍ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को खूब प्रभावित किया|

लेकिन विकेट के पीछे अपनी जिम्‍मेदारी निभाते हुए पंत की गलती की वजह से 21 रन बाय से गए| इसके अतिरिक्त उन्‍होंने दो कैच भी छोड़े थे| अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि पंत टेस्‍ट क्रिकेट में स्‍थाई विकेटकीपर की जगह लेने के लिए परिवक्‍व हो गए हैं या फिर नहीं, या फिर चोट से उबरने के बाद एक बार फिर से रिद्धिमान साहा को टीम में अपनी जगह वापस मिल जाएगी|

स्‍पोर्ट्स स्‍टार से बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर दीप दासगुप्‍ता ने कहा हैं कि, "खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पूरी तरह तैयार होने के लिए पंत को अभी भी काफी समय की जरूरत है| वो अभी टेस्‍ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हुए है| पंत अभी सिर्फ 21 साल के ही है और उन्होंने दो साल ही रणजी ट्रॉफी खेली हैं| ऐसे में उन्हें टेस्‍ट के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए हमें और समय देने की जरूरत है|"

दासगुप्‍ता ने कहा हैं कि, “टेस्‍ट मैच में विकेटकीपिंग करना काफी मुश्किल काम होता है| भारतीय पिचों पर गेंद काफी स्पिन करती हैं| ऐसे में यहाँ विकेटकीपिंग करना आसान नहीं हैं| एक-दो मैच में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं करने पर हम उन्हें बाहर का रास्‍ता नहीं दिखा सकते हैं| उन्हें और समय दिए जाने की आवश्यकता हैं|"

इसके अलावा दासगुप्‍ता का मानना है कि साल 2002 में अपना डेब्‍यू करने वाले पार्थिव पटेल ने केवल 25 टेस्‍ट मैच ही खेले हैं| उन्होंने कहा हैं कि, "उनकी जगह टीम में कभी भी पक्‍की नहीं हो पाई हैं| रिभष काफी युवा खिलाड़ी है| उन्हें सही दिशा दिए जाने की जरूरत है| हम उसे एक बार मौका देकर कुछ मैचों के बाद हमेशा के लिए टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं|"

 
 

By Pooja Soni - 08 Oct, 2018

    Share Via