https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
IND v WI 2018 : रविंद्र जडेजा ने अपने पहले टेस्ट शतक को अपनी मां को किया समर्पित

IND v WI 2018 : रविंद्र जडेजा ने अपने पहले टेस्ट शतक को अपनी मां को किया समर्पित

रविंद्र जडेजा | AFP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग एक दशक बिताने के बाद भारतीय आल-राउंडर रविंद्र जडेजा ने आखिरकार अपना पहला शतक बना ही डाला|

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने अपने करियर की हासिल की इस बड़ी उपलब्धि को अपनी मां को समर्पित किया हैं| मैच के दूसरे दिन के खेल के ख़त्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए जडेजा ने कहा हैं कि, “मैं बहुत खुश हूँ| मैं अपना ये शतक अपनी मां को समर्पित करूँगा, क्योंकि उनकी इच्छा थी कि मैं भारत के लिए खेलूं, लेकिन आज वो नहीं है| ये मेरा सर्वश्रेष्ठ हैं और इससे बड़ा तोहफा मैं किसी को नहीं दे सकता इसलिए मैं ये शतक अपनी मां को समर्पित करूँगा|"

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन के मुकाबले में जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का पहला शतक बनाया था| 132 गेंद पर 100 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद  जडेजा वापस पवेलियन लौट गए थे| अपने पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के भी लगाए थे| इससे पहले जडेजा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन था, कि उन्होंने मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में बनाया था|

 
 

By Pooja Soni - 06 Oct, 2018

    Share Via