IND v WI 2018 : पृथ्वी शॉ के करियर की प्रभावशाली शुरुआत देख शोएब अख्तर हुए खुश

पृथ्वी शॉ | AFP

पृथ्वी शॉ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के डेब्यू मैच के पहले दिन ही सुर्खियों में छा गए| 

वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में पृथ्वी ने शानदार शतक बनाया और ऐसा करते हुए वे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं| इस मुकाबले में पारी की शुरुआत करने आए पृथ्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक बनाया|

उनकी बल्लेबाज़ी को देख सभी दिग्गज उनसे बहुत प्रभावित हुए हैं|  उनकी इस बल्लेबाज़ी से पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर भी प्रभावित हुए, जिन्हे उनकी करियर की शुरुआत देख बहुत ख़ुशी हुई|

पृथ्वी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज बहुत ही धमाकेदार अंदाज में किया| इस मैच में उन्होंने महज 56 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपने पहले तीन-आंकड़े को हासिल करने के लिए केवल 43 और गेंदों का सामना किया था|

जहाँ सभी भारतीय क्रिकेटरों ने अपनी उपलब्धि के लिए युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा में व्यस्त थे, वही शोएब अख्तर भी सीमा पार से भी उनकी इस कार्रवाई को फॉलो कर रहे थे| वह इस तरह के एक युवा खिलाड़ी को आसानी से अंतरराष्ट्रीय रणभूमि में अपनी उपलब्धि हासिल करता हुआ देख काफी रोमांचित थे और उनके करियर के लिए उनके अच्छे भविष्य की कामना भी की| 

 
 

By Pooja Soni - 05 Oct, 2018

    Share Via