अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में नांगरहर लियोपार्ड्स ने वेंकटेश प्रसाद को मुख्य कोच नियुक्त किया

वेंकटेश प्रसाद | getty

शुक्रवार यानि की 5 अक्टूबर से अफगानिस्‍तान प्रीमियर लीग का आगाज यूएई में होने वाला हैं|

इस टूर्नामेंट का आयोजन 21 अक्‍टूबर तक किया जायेगा| अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने लीग के पहले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली हैं| ऐसे में भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी इस टूर्नामेंट के दौरान महत्‍वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे|

वेंकटेश को अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में नांगरहर फ्रेंचाइजी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया हैं| इस लीग में 5 फ्रेचाइजी टीमें नांगरहर लियोपार्ड्स, काबुल जवानन, पाकतिया पैंथर्स, बाल्क लीजेंड्स और कंधार नाइट्स हिस्सा लेंगी| इस टूर्नामेंट का प्रसारण ‘डीस्पोर्ट’ पर किया जाएगा|

नांगरहर टीम का नेतृत्व वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्रे रसेल करेंगे, जबकि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान काबुल जवानन की कप्तानी करेंगे| शाहिद अफरीदी को पाकतिया पैंथर्स का कप्तान बनाया गया हैं| वही अफगान आलराउंडर मोहम्मद नबी को बाल्क लीजेंड्स का कप्तान बनाया गया हैं| जिसमे क्रिस गेल भी खेलेंगे| ब्रैंडन मैकुलम कंधार नाइट्स का नेतृत्व करेंगे|

पिछले कुछ सालो में अफगानिस्‍तान क्रिकेट ने काफी तेजी से प्रगति की है| एशिया कप 2018 के दौरान ग्रुप बी में अफगानिस्‍तान की टीम श्रीलंका और बांग्‍लादेश को हराने के बाद नंबर वन पर रही थी|हालांकि सुपर-4 में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वे फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे|     

 
 

By Pooja Soni - 04 Oct, 2018

    Share Via