Asia Cup 2018 : पाकिस्‍तान के सबसे बड़े फैन बशीर चाचा ने दुबई में भारतीय टीम का किया समर्थन

बशीर चाचा और सुधीर गौतम | Twiiter

भले ही पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह न बना पाई हो, लेकिन पाकिस्‍तान क्रिकेट के सबसे बड़े फैन के रूप में मशहूर बशीर चाचा उर्फ चाचा शिकागो अब भी दुबई में ही हैं|

एशिया कप 2018 का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को भारत और बांग्‍लादेश के बीच खेला गया हैं| मैच के दौरान बशीर चाचा को भी स्टेडियम में देखा गया हैं| इस मैच में वे पकिस्तान को नहीं बल्कि टीम इंडिया का समर्थन करते हुए नज़र आये|

भारत और बांग्‍लादेश के बीच मैच के दौरान बशीर चाचा तिरंगे झंडे के साथ मैदान में नजर आए हैं| मैच के 27वें ओवर में केदार जाधव की गेंद पर मुश्फिकुर 5(9) ने हवाई शॉट मारा था| जिसके बाद गेंद सीधे जसप्रीत बुमराह के हाथों में जा गिरी थी| इस दौरान मैच का प्रसारण कर रहे स्‍टार स्‍पोर्ट्स की प्रोडक्‍शन टीम ने कैमरा भारतीय दर्शकों की तरफ घुमाया, जहाँ बशीर चाचा भारतीय टीम का झंडा लेकर मैच का आंनद लेते हुए नजर आए हैं|

बशीर चाचा उसी होटल में रुके हैं, जहाँ भारतीय टीम भी रुकी हुई है| कुछ दिनों पहले ही एमएस धोनी और रोहित शर्मा के साथ उनकी फोटो भी वायरल हुई थी| जहाँ वे भारतीय टीम के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम का दुबई ट्रिप स्‍पोंसर करने की वजह से काफी चर्चा में रहे थे| सुधीर के पास एशिया कप 2018 को देखने के लिए यूएई आने के लिए पर्याप्‍त पैसे नहीं थे, ऐसे में बशीर ने उनका ट्रिप स्‍पोंसर किया था|

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्‍लादेश की टीम 222 रन बनाकर ही ढेर हो गई थी| लक्ष्‍य का पीछा करने के उत्तरी टीम इंडिया ने लक्ष्य को हासिल करते हुए खिताबी जीत को अपने नाम कर लिया|

 
 

By Pooja Soni - 29 Sep, 2018

    Share Via