Watch : वेस्टइंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने अपने गोल्फिंग कौशल का किया प्रदर्शन

जेसन होल्डर | Getty

वेस्टइंडीज की टीम को भारत में 4 अक्टूबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी हैं और टीम पहले से ही भारत में श्रृंखला की तैयारियों के लिए मौजूद हैं|  

टीम के हर सदस्य को चुनौतीपूर्ण भारतीय विकेटों पर मैच को ड्रॉ होने से बचाने के लिए विंडीज के लिए अपना बेहतरीन से बेहतरीन गेम खेलना होगा| एक खिलाड़ी जिस पर सभी की नज़रे सबसे अधिक होगी, वो हैं कप्तान जेसन होल्डर, जिसे बल्ले और गेंद दोनों के साथ गेंदबाजी करने की आवश्यकता होगी|
 
हालांकि होल्डर काफी आरामदायक मूड में हैं और और टीम होटल में अपने गोल्फिंग कौशल का प्रदर्शन करते हुए नज़र आये हैं| विंडीज क्रिकेट द्वारा ट्वीट में पोस्ट किये वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे कप्तान अपने कुछ टीम के साथियो के सामने गोल्फ बॉल को मारने के लिए क्लब का उपयोग कर रहे हैं|

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले वेस्टइंडीज को 29 सितंबर को बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय मैच के साथ अपने इस दौरे की शुरुआत करनी हैं|

 
 

By Pooja Soni - 28 Sep, 2018

    Share Via