वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज कैमर रोच वार्म-उप गेम से हुए बाहर

कैमर रोच | getty

एशिया कप 2018 के तुरंत बाद ही टीम इंडिया को 4 अक्‍टूबर से वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलनी हैं|

इसके बाद उन्हें पांच वनडे और तीन T20 मैचों की सीरीज भी खेलनी हैं | ये सभी मैच भरता में खेले जायेंगे| इसके पहले वेस्‍टइंडीज और बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के बीच 29 सितंबर से 2 अक्‍टूबर के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाना है| जिसके बाद ही 4 अक्‍टूबर भारत के खिलाफ पहला टेस्‍ट मैच राजकोट में खेला जाएगा|

स्पोर्ट्स कीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रैक्टिस मैच में वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज कैमर रोच शामिल नहीं होंगे| खबरों के अनुसार उनकी दादी का निधन हो गया है, जिसके चलते वे वापस अपने देश लौट गए हैं| हालांकि 4 अक्‍टूबर को सीरीज के पहले  टेस्‍ट मैच की शुरुआत से पहले वे एक बार फिर वापस लौट आएंगे और वो बिना किसी प्रैक्टिस मैच के ही सीधे मैच खेलेंगे|

कैमर ने अपना आखिरी टेस्‍ट मैच बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में ही खेला था| एंटीगुआ में खेले गए इस मैच में कैमर ने पहली पारी में ही पांच विकेट लिए थे| कैमर को वेस्‍टइंडीज के सबसे अनुभवी गेंदबाज के रूप में देखा जाता है| कैमर ने अब तक 48 टेस्‍ट में 163 विकेट लिए हैं| इसके अलावा 71 वनडे मैचों में उन्होंने 109 विकेट हासिल किये हैं|  

वेस्‍टइंडीज की टीम - जैसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रॉस, देवेंद्र बिशू, क्रैग ब्राथवेट, रास्तों चेस, शेन  दौरीच, शन्नों गेब्रियल, जहर हैमिलटन,  शिमरॉन हेतम्येर, शाई होप, अलज़रररी जोसफ, कीमो पॉल, कैरन पॉवेल, कैमर रोच, जोमेल वररिका|

 
 

By Pooja Soni - 26 Sep, 2018

    Share Via