Asia Cup 2018 : पाकिस्तान जसप्रीत बुमराह की क्षमता वाले वीडियो से सीखेगा गेंदबाज़ी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम | getty

पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उनकी गेंदबाजी रही है. लेकिन उनकी ये ताकत एशिया कप 2018 में देखने को नहीं मिली| 

टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए दोनों मैचों में उनकी इस ताकत की सच्चाई सामने आ गई थी, लेकिन कोच मिकी आर्थर ने टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह की गेबदबाज़ी में ऐसा कुछ देखा हैं जिससे कि उनकी नज़रे बुमराह की उस काबिलियत पर ही टिक गई हैं|

दरअसल, दुबई में जब भारतीय टीम अभ्यास कर रही थी, तो ठीक उसी समय पाकिस्तान के कोच आर्थर भी वहां पहुंच गए और उन्होंने बुमराह के अभ्यास को करीब 20 मिनट तक लगातार देखा और बुराह के अभ्यास से वे इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने उनका एक वीडियो बना लिया और अब इस वीडियो का ही उपयोग करते हुए वे पाकिस्तान के गेंदबाज़ी हमले को और भी ज्यादा दुरुस्त करने में काम करेंगे|

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आर्थर ने कहा हैं कि, “एक चीज़ जिससे कि मैं बहुत प्रभावित हुआ वो ये कि हमारे पास दूसरे दिन एक वैकल्पिक सत्र था| हम 20 मिनट तक वहां बैठे और जब मैंने बुमराह को नेट में अभ्यास करते देखा, तो जिस तरह से वह एक के बाद एक यॉर्कर डालने का अभ्यास कर रहे थे, वह वाकई में काबिलेतारीफ है| हमने उनके इस अभ्यास का एक वीडियो बनाय हैं| बुमराह के इस वीडियो को मैं अपनी टीम के गेंदबाजों को दिखाऊंगा, जिससे कि वे समझ सकें कि खासकर कि डेथ ओवर्स में गेंदबाजी को कैसे क्रियान्वित किया जाता हैं|" 

बुधवार को पाकिस्तान को बांग्लादेश का सामना करना हैं और जल्द ही उन्हें (गेंदबाजी) पर काम करने की जरूरत है| उन्हें बाद के परिणाम के लिए बुमराह की इस काबिलियत का टुकड़ा हासिल करने की कोशिश करनी होगी|

 
 

By Pooja Soni - 25 Sep, 2018

    Share Via