Asia Cup 2018 : शिखर धवन ने सचिन तेंदुलकर के बधाई सन्देश को बताया एक महान प्रेरणा

शिखर धवन | getty

रविवार 24 सितम्बर को, भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ते हुए एकदिवसीय मैचों में टीम के लिए दूसरी सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी बन गई है|

सहवाग और तेंदुलकर ने 12 बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है, जबकि धवन और रोहित ने अब तक 13 बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है| वनडे में शीर्ष 5 सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से तीन भारतीय बल्लेबाज़ हैं| इस सूचि में सचिन और सौरव गांगुली 21 बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के साथ शीर्ष पर बने हुए है|   

रविवार को, धवन और रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 210 रनो की साझेदारी की थी, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली जोड़ी भी है| दोनों की बल्लेबाजी से प्रभावित, जिन्होंने भारत को 9 विकेट से जीत हासिल कराने में मदद की, तेंदुलकर ने दोनों के लिए ट्वीट करते हुए दोनो को उनके शतक के लिए बधाई दी और उल्लेख किया कि दोनों की बल्लेबाजी के पूर्ण प्रवाह को देखकर हमेशा ही ख़ुशी होती है|  

धवन ने भी दिग्गज खिलाड़ी के ट्वीट का तुरंत ही जवाब देते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि, आपकी प्रशंसा हमेशा हमारे लिए एक महान प्रेरणा होती है|

 
 

By Pooja Soni - 24 Sep, 2018

    Share Via