सौरव गांगुली ने आईएसएल के इस सीजन में एटीके के अच्छे प्रदर्शन का किया समर्थन

सौरभ गांगुली

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एटलेटिको डी कोलकाता (एटीके) के सह-मालिक और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को भरोसा हैं कि उनकी टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेगी|

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार गांगुली ने एक बयान में कहा हैं कि, "सभी के लिए ये एक नया सीजन है और मुझे उम्मीद है कि ये साल हमारी टीम के लिए अच्छा और भाग्यशाली रहेगा| आईएसएल में हमारी टीम का रिकॉर्ड अद्भुत रहा है| हालांकि पिछला साल हमारे लिए कुछ खास नहीं था, लेकिन हमें विश्वास है कि हम इसे बदलेंगे|"

साल 2014 और 2016 में खिताब को अपने नाम कर चुकी एटीके इस बार अपने नए प्रमुख कोच स्टीव कोपेल के साथ एक नई शुरुआत करेगी| इस साल एटीके ने जॉन जॉनसन, कालु उचे और लांजारोटे ब्रुनो को डिफेंडर के रूप में जबकि मिडफील्ड में यूगेंसन लिंगदोह, प्रणॉय होल्डर, केविन लोबो, बलवंत सिंह और जाएश राणे को टीम में बनाये रखा हैं|

और दो बार की चैम्पियन रह चुकी एटीके की टीम पिछले सीजन में 10 टीमों की तालिका में नौवें नंबर पर थी| इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कोच टेडी शेरिंगम को कोचिंग पद से निकाल दिया गया था|

 
 

By Pooja Soni - 19 Sep, 2018

    Share Via