डेविड मलान को श्रीलंका दौरे के लिए इंग्‍लैंड टीम में वापसी की हैं उम्‍मीद

डेविड मलान | Getty

टीम इंडिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खत्‍म होने के बाद अब इंग्‍लैंड की टीम को श्रीलंका का दौरा करना है|

एशिया कप के तुरंत बाद इंग्‍लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आयोजन किया जायेगा| भारतीय दौरे के दौरान पहले टेस्‍ट मैच के बाद इंग्लैंड टीम से बाहर हुए टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाज डेविड मलान ने उम्‍मीद जताई है कि श्रीलंका दौरे पर उन्‍हें टीम में शामिल किया जाएगा।

इस साल एशेज के दौरान मलान इंग्‍लैंड की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे थे| पांच मैचों में मलान ने 43 की औसत से 383 रनो की पारी खेली थी|  जिसके बाद न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ T20 ट्राई सीरीज में भी मलान इंग्‍लैंड की तरफ से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे|  इसके बाद मलान ने अपनी फॉर्म खो दी थी| न्‍यूजीलैंड दौरे के दौरान चार पारियों में वे सिर्फ 78 रन बनाने में ही कामयाब हो पाए थे|

मई-जून में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेली गई टेस्‍ट सीरीज के दौरान भी मलान असफल रहे थे| बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि, “ये सीजन मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है| मैं शायद इतने रन नहीं बना पा रहा था, जिससे कि मुझसे उम्‍मीद की जा रही थी, लेकिन विंटर में जिस तरह का प्रदर्शन मैने किया है, उसे ध्यान में रखते हुए मुझे उम्‍मीद है कि श्रीलंका दौरे पर मुझे मौका दिया जाएगा|"

मलान ने कहा कि, “मैंने हमारी मुख्‍य चयनकर्ता एड स्मिथ से बात की हैं| उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं ओवरसीज कंडीशन में ज्‍यादा अच्‍छा खेलता हूँ| ऐसे में मुझे उम्‍मीद है कि श्रीलंका दौरे पर मुझे टीम में शामिल किया जा सकता हैं|"

उन्होंने आगे कहा हैं कि, “मैंने इंग्‍लैंड में इतने रन नहीं बनाए हैं, जितने कि मैंने ओवरसीज में बनाए हैं| जिसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि मेरे खेल में कोई तकनीकी गलती आई है| लेकिन मुझे अभी भी इंग्‍लैंड के लिए खेलने की उम्‍मीद है|"

 

 
 

By Pooja Soni - 17 Sep, 2018

    Share Via