ENG v IND 2018 : एमएस धोनी ने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की 1-4 की टेस्ट सीरीज हार पर कही ये बात

 टीम इंडिया | getty

बुधवार (12 सितम्बर) को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने कहा हैं कि विराट कोहली और उनकीं टीम को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले अधिक अभ्यास मैच खेलने चाहिए थे | 

हाल ही में धोनी ने रांची में बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा आयोजित एक प्रेरक कार्यक्रम में इंग्लैंड में भारत की टेस्ट श्रृंखला के बारे में बात की थी| Dnaindia.की रिपोर्ट के अनुसार धोनी ने कहा हैं कि, "श्रृंखला से पहले टीम अभ्यास  मैचों में खेलने से चूक गई, यही वजह है कि बल्लेबाजों को समायोजित होने में मुश्किल हो रही थी| यह खेल का एक हिस्सा है| हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि रैंकिंग में भारत वर्तमान में नंबर 1 पर है|"

धोनी ने जनवरी 2017 में अचानक वनडे और T20 से कप्‍तानी छोड़ने का फैसला लेते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया था | इसके पहले साल 2014 में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान धोनी ने अचानक टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने का फैसला लेते हुए अपने सभी फैंस को चौंका दिया था| हालाँकि मौजूदा समय में धोनी वनडे और T20 में बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में टीम में खेल रहे हैं|

कार्यक्रम में धोनी ने इस बात का भी खुलासा किया कि क्यों उन्होंने पिछले साल अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था | उन्होंने बताया कि,“पिछले साल मैने अचानक कप्‍तानी इसलिए छोड़ी थी, ताकि विराट कोहली को विश्‍व कप 2019 के लिए तैयारी करने का पूरा समय मिल जाए| विश्‍व कप के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने के लिए कप्‍तान को सही समय मिलना बहुत ही जरूरी है| नए कप्‍तान को सही समय दिए बिना विश्‍व कप में अच्‍छे प्रदर्शन की कल्‍पना करना बेमानी होती हैं| मुझे लगता है कि मैने सही समय पर अपनी कप्‍तानी छोड़ी|"

 
 

By Pooja Soni - 14 Sep, 2018

    Share Via