टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 रनों से मात देते हुए सीरीज को किया अपने नाम

भारतीय महिला टीम | AP

तानिया भाटिया के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला टीम को श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने में आसानी हुई |

गॉल के मैदान पर टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमों के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दुसरे मैच में भारतीय टीम ने 7 रनों से जीत हासिल कर ली | इसी के साथ ही उन्होंने सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया हैं| 

इस बहुत ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्‍तान मिताली राज 52(121) और विकेटकीपर बल्‍लेबाज तानिया 68(66) के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्‍य दिया था| जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम 49वें ओवर में सिर्फ 212 रनो पर ही ढेर हो गई| 

श्रीलंका की टीम को जीत के लिए बहुत ही छोटा स्कोर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद वे जीत के बहुत ही करीब पहुंचने के बाद भी मैच गवा बैठे| 165 रन के स्‍कोर पर ही मेज़बान टीम के 6 विकेट गिर गए थे| लेकिन इसके बाद भी पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों ने अपना संघर्ष जारी रखा था|

टीम इंडिया ने 7 रनो से इस मैच को जीता| इसके पहले 11 सितंबर को खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 9 विकेट से जीत हासिल की थी| श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक रन कप्‍तान सी.अट्टापट्टू 57(95) और शशिकला 49(91) ने बनाये थे| दूसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया|

सिर्फ 18 रन के स्‍कोर पर ही सलामी बल्‍लेबाज पूनम रावत 3(15) और स्‍मृति मंधाना 14(14) मैदान से भर हो गई थी| 66 रनो पर ही टीम इंडिया के चार विकेट गिर गए थे| जिसके बाद कप्तान मिताली ने सधी हुई पारी खेलते हुए टीम इंडिया के स्कोर को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया| उन्‍होंने विकेटकीपर बल्‍लेबाज तानिया भाटिया के साथ मिलकर 66 रन बनाये| 39वें ओवर में 142 के स्‍कोर पर मिताली पवेलियन लौट गई, जिसके बाद टीम इंडिया की पारी डगमगा गई| इसके बाद 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ढेर हो गई|  

 
 

By Pooja Soni - 14 Sep, 2018

    Share Via