पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने डैम फंड में किया 3.2 मिलियन का दान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम | Getty

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने घोषणा की है कि पाकिस्तान की पूरी टीम देश में बांधों के निर्माण के लिए 3.2 मिलियन दान करेगी|

Tribune की रिपोर्ट के अनुसार लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम से बात करते हुए सरफराज ने कहा हैं कि बांधों के निर्माण से भविष्य में देश को फायदा होगा| उन्होंने कहा हैं कि, "सभी लोगो को बांध फंड में सक्रिय रूप से योगदान देना चाहिए, जिससे देश को फायदा होगा| पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बांध फंड में 3 करोड़ रुपये का योगदान दिया है|"

यहाँ तक कि जो खिलाड़ी एशिया कप टीम का हिस्सा हैं, वे अपनी इस परियोजना की ओर से 0.2 मिलियन दान करेंगे| इससे पहले, पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने भी यह घोषणा की थी, कि वह बांध फंड परियोजना में 10,000 डॉलर का योगदान दे रहे हैं| साथ ही उन्होंने अन्य लोगो से भी इसमें योगदान देने का आग्रह किया था|

उन्होंने एक वीडियो में संदेश पोस्ट करते हुए कहा था कि, "मैंने बांध फंड पहल के लिए 10,000 डॉलर का योगदान करने का फैसला किया है|"


 


 

 
 

By Pooja Soni - 10 Sep, 2018

    Share Via