ENG v IND 2018 : विराट कोहली ने प्रथम विश्व युद्ध में भारत के योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु विशेष मैच में पहनी खादी वर्दी

पहले विश्व युद्ध में भारतीय सैनिको के योगदान के प्रति कृतज्ञता एक मैच खेला गया  | twitter

प्रथम विश्व युद्ध में भारत के योगदान का जश्न मनाने के लिए, रॉयल ब्रिटिश सेना ने सरे क्रिकेट क्लब के साथ भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के 5 वें दिन लंच ब्रेक के दौरान क्रिकेट खेला|

इस खास मैच में रॉयल ब्रिटिश लीजन फोर्स ने सर्रे सीसीसी के साथ मिलकर हिस्सा लिया| दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में रॉयल मेनेचेस्टर रेजिमेंट और भारतीय सेना की सिख रेजीमेंट के बीच वेस्टर्न फ्रंट पर खेले गए मैच को दोहराया भी जाएगा|

दरअसल प्रथम विश्व युद्ध के दौरान लाखों भारतीय सैनिकों ने ब्रिटिश सेना के साथ मिलकर यूरोपीय, भूमध्यसागरीय और मध्य पूर्व क्षेत्रों में मोर्चा संभाला था| इस युद्ध में करीबन 62,000 सैनिक शहीद हुए थे और 67,000 घायल होकर लौटे गए थे| 

टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले भारत और इंग्लैंड टीमों के कप्तान विराट कोहली और जो रूट ने खादी से बना पॉपी का फूल अपने ब्लेजर्स पर पहना था| साथ ही उन्होंने खाकी वर्दी पहनी हुई थी और लकड़ी के बॉक्स का विकेट लेकर मैच खेला था| कोहली और रूट दोनों ही इस खास प्रतीक को पहनने वाले पहले व्यक्ति हैं| जिसके बाद रॉयल ब्रिटिश लीजन इस प्रतीक को ब्रिटिश एशियन कम्युनिटी में बांटेगी|

क्रिकेट नेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा हैं कि, "सरे को प्रथम विश्व युद्ध के अंत की 100वीं वर्षगांठ मनाने में मदद करने के लिए द रॉयल ब्रिटिश लीजन के साथ साझेदारी करने पर गर्व हो रहा है|"


 

 
 

By Pooja Soni - 10 Sep, 2018

    Share Via