शोएब मलिक ने अपने होने वाले बच्चे की राष्ट्रीयता पर उठ रहे सवालो का दिया उचित जवाब

 शोएब मलिक और सानिया मिर्जा  | Instagram

दिसंबर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की चर्चा के बाद अगर किसी कपल की चर्चा की जा रही हैं तो वो हैं शोएब मलिक और सानिया मिर्जा |

दुर्भाग्यवश, मलिक का रिश्ता भारतीय टेनिस स्टार मिर्जा के साथ भी काफी विवादास्पद में रहा था, जिन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर से शादी करने का फैसला किया था| जो दोनों देशों के बीच अच्छा नहीं था| उनकी शादी के आठ साल, ये कपल अपने पहले बच्चे का इंतज़ार कर रहा हैं और इसकी राष्ट्रीयता के बारे में कई अटकलें भी लगाई जा रही हैं|

सानिया और शोएब दोनों ने इसके बारे में कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों को एकजुट करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी से विवाह नहीं किया है| साथ ही सानिया ने ये भी कहा है कि उनके बच्चे की राष्ट्रीयता उन्हें कम से कम परेशान करने वाला मुद्दा है और वे इससे संबंधित सभी टिप्पणियों को अनदेखा करते हैं| लेकिन हर समय ये सवाल मीडिया में बना ही रहता हैं और उन्हें दोबारा से परेशान  करने लगता हैं| 

शोएब मलिक लंबे समय से प्रतीक्षित एशिया कप के लिए तैयार है, जो कि 15 सितंबर से शुरू होने  वाला है| वह लाहौर में हुए 18 सदस्यीय शिविर का हिस्सा भी थे और उन्हें टीम में भी शामिल किया गया हैं| हालाँकि इन तैयारियों के दौरान, संवाददाताओं में से एक ने उनसे उनके बच्चे की राष्ट्रीयता के बारे में पूछा था| उस रिपोर्टर ने सवाल किया था कि, "आपके बच्चे की राष्ट्रीयता क्या होगी?"
 
जाहिर ही मलिक इस सवाल से काफी निराश थे, लेकिन उन्होंने ने भी एक बार फिर से इस बहस को बंद करने के लिए बहुत ही उचित जवाब दिया| पाक पैशन कि रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि,"यदि आप एक उचित अंकल होते, तो आप ऐसे सवाल नहीं पूछते|"

 
 

By Pooja Soni - 07 Sep, 2018

    Share Via