ENG v IND 2018 : अंतिम टेस्ट मैच से पहले कोच रवि शास्त्री द्वारा दिए बयान पर भड़के ट्विटर यूज़र्स

रवि शास्त्री | Getty

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन से सभी काफी नाखुश हैं, जिससे उनकी काफी आलोचना कि जा रही हैं| लेकिन इस बीच टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने एक ऐसा बयान दिया, जिसके बाद अब उनकी भी आलोचना की जा रही हैं|

बुधवार को अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारतीय कोच ने कहा था कि, "पिछले तीन सालों में, हमने विदेशों में नौ मैच और तीन सीरीज जीतीं हैं| मैं पिछले 15-20 सालों में किसी अन्य भारतीय टीम को नहीं देख सकता, जिसने इतने कम समय में इस तरह से विकास किया है और उन सीरीज में आपको कुछ महान खिलाड़ी मिले हैं|"

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक और विशेषज्ञ टीम की सीरीज हार से बहुत ज्यादा खुश नहीं थे| बुधवार को  शास्त्री की इन टिप्पणियों ने कई लोगों को परेशान किया| कुछ प्रशंसकों ने तो बीसीसीआई से शास्त्री को भारतीय कोच के रूप में बर्खास्त करने के लिए कह डाला|

वही कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि शास्त्री ने पिछली भारतीय टीमों और सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और एमएस धोनी जैसे कप्तानों की उपलब्धियों को कमजोर कर दिया था|

 

 

 

 

 

 
 

By Pooja Soni - 07 Sep, 2018

    Share Via