ENG v IND 2018 : वीरेंद्र सहवाग के अनुसार पुजारा की 132* रनो की पारी लंबे समय तक याद की जाएगी

चेतेश्वर पुजारा | Getty

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साउथम्पटन टेस्ट मैच में शतक बनाकर टीम को बढ़त दिलाई| 

पुजारा की नाबाद 132 रनो की पारी के दम पर टीम को इंग्लैंड के 246 रन के स्कोर के पार पहुंचाते हुए 27 रन की अहम बढ़त हासिल हुई हैं| पुजारा की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत एक समय इंग्लैंड के पहली पारी का सोकर 246 से पीछे होता हुआ नज़र आ रहा हैं| 

जिसके चलते भारत अपनी पहली पारी में 273 का स्कोर बना पाने में सफल हुई थी| पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 27 रनों की बढ़त बनाई हुई हैं| दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना विकेट गवाए 6 रन बनाये थे| लेकिन अभी भी वह टीम इंडिया से 21 रन पीछे चल रही है|

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पुजारा के इस शानदार प्रदर्शन से काफी प्रसन्न हैं और तुरंत ही ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली| उन्होंने कहा हैं कि पुजारा की ये पारी लम्बे समय तक याद की जाएगी| साथ ही सहवाग का कहना हैं कि भारत को अब वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करने की आवश्यकता होगी|

अपनी नाबाद पारी के दौरान पुजारा ने 257 गेंदें खेलते हुए 16 चौके लगाए थे| साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की शानदार साझेदारी की थी| कोहली के अतिरिक्त पुजारा ने जसप्रीत बुमराह के साथ 10वें विकेट के लिए 46 रनो की साझेदारी की थी| वहीं उन्होंने ईशांत शर्मा के साथ 9वें विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की थी| 

 
 

By Pooja Soni - 01 Sep, 2018

    Share Via