ENG v IND 2018 : चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में रिषभ पंत के उदासीन प्रदर्शन से फैंस हुए असंतुष्ट

रिषभ पंत | Getty

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिषभ पंत ने अपने पहले ही मैच में नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज में तीसरे मुकाबले की दूसरे डिलीवरी में छक्का मारकर खूब सुर्खिया बटोरी थी |  

अपनी पारी के दौरान उन्होंने काफी शांत स्वभाव का प्रदर्शन किया और 24 रन बनाये| इसके बाद, उत्तराखंड के इस क्रिकेटर ने समर्थकों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए मैच में सात कैच लिए| 20 वर्षीय को अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही साउथेम्प्टन में श्रृंखला के चौथे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया| प्रतियोगिता का एक दिन बीत चुका हैं और मैच पहले ही पंत के लिए आपदा बन गया है|

विकेटकीपिंग ग्लव्स के साथ उनके लिए काफी मुश्किल समय था| इंग्लैंड ने 246 रन बनाए और लगभग इन मेंसे दस प्रतिशत रन पंत की बदौलत बनाये गए हैं| पंत ने पंत ने लेग साइड में 23 रन बाई की बदौलत दिए|

युवा विकेटकीपर को लेग साइड की तरफ गेंदों को इकट्ठा करने में मुश्किल हुई | उन्होंने पूर्ण लंबाई वाले डाइव के साथ बहादुर प्रयास किए, लेकिन दुर्भाग्यवश डिलीवरी पर नहीं पहुंच पाए|

इंग्लैंड की पहली पारी में पंत के लिए आनंद का एकमात्र क्षण तब आया, जब उन्होंने जॉनी बैयरस्टो का कैच पकड़ा| इस बीच, विकेट के पीछे पंत के उदासीन प्रदर्शन से ट्विटर यूज़र कुछ ख़ास संतुष्ट नज़र नहीं आये|  

 

 

 

 

 

 

 
 

By Pooja Soni - 31 Aug, 2018

    Share Via