ENG v IND 2018 : गौतम गंभीर के अनुसार इंग्लैंड मेहमान टीम की गेंदबाजी को किसी भी तरह से कमजोर नहीं कर पायेगी

 गौतम गंभीर | getty

पहले दो टेस्ट मैचों में मिली शानदार जीत के बाद इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में ट्रेंट ब्रिज में भारत के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था| 

सीरीज का चौथा और निर्णायक टेस्ट मैच सॉउथम्पटन में खेला जायेगा, जो टीम इंडिया की किस्मत का फैसला करेगा| इसी के चलते भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना हैं कि घरेलू टीम मेहमान टीम की गेंदबाजी को किसी भी तरह से कमजोर नहीं कर पायेगी|

उन्होंने यह भी उल्लेख किया हैं कि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ अभी तक पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं| टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा हैं कि, "इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजी हमले से सावधान रहना होगा| उनके बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे और मध्यक्रम भी कमजोर नज़र आया|"

गंभीर का ये भी मानना हैं कि बुमराह के टीम में होने से टीम की गेंदबाज़ी ताकत और बढ़ जाएगी| भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि, "बुमराह​​​​​​​की वापसी से भारतीय गेंदबाजी लाइनअप घातक नज़र आ रही हैं| यह भारतीय बल्लेबाजों के बारे में है जो बोर्ड पर रन बनाते हैं| तीसरे टेस्ट में, बल्लेबाजों ने दोनों पारी में 300 रन बनाए और इसका परिणाम सभी को देखने मिला| गेंदबाजों ने पिछले तीन टेस्ट मैचों में शानदार काम किया है और मुझे यकीन है कि वे इसे  आगे भी जारी रखेंगे|"

 
 

By Pooja Soni - 30 Aug, 2018

    Share Via