Asia Cup 2018: फैंस चाहते हैं कि भारतीय चयनकर्ता एशिया कप के लिए मनीष पांडे का करे चयन

मनीष पांडे | Getty

वनडे इंटरनेशनल में टीम इंडिया के नंबर 4 के बल्लेबाज़ की समस्या अभी हल नहीं हुई हैं|  

विश्व कप को शुरू होने में एक साल से भी कम का समय बचा हैं, ऐसे में इसका कोई न कोई अल्पकालिक समाधान तो निकालना ही होगा और अब एक व्यवस्थित टीम के साथ खेलना होगा| इस बीच, हाल ही में संपन्न हुई क्वाड्रैंगुलर सीरीज में मनीष पांडे ने बल्ले से अपने महान कौशल का प्रदर्शन किया| इस सीरीज में वे इंडिया 'बी' टीम के कप्तान थे, जिन्होंने खुद ही कुछ शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को अपने नाम कर लिया|

चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह सीरीज में लगातार सही रहे और अपने टीम को हर बार आगे ही बढ़ाया| पांडे ने चार मैचों में 306 रन बनाए और आश्चर्यजनक रूप से एक बार भी आउट नहीं हुए| इसी के साथ ही उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि वह एक फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं और उन्होंने मैचों में यह सुनिश्चित किया है कि वह अंत तक टीम के लिए नाबाद रहे हैं| ऐसा नहीं है कि उन्होंने धीमी बल्लेबाज़ी की और अपना विकेट बचाया| बल्कि 28 वर्षीय ने 101 रनों की पारी खेली और अपने रन-स्कोरिंग को कभी भी नीचे नहीं आने दिया|

चयनकर्ता 1 सितंबर को एशिया कप के लिए टीम का चुनाव करने के लिए तैयार हैं और ट्विटर पर फंस पांडे के प्रदर्शन से काफी अभिभूत है| वे चाहते हैं कि वह टीम इंडिया में वापसी करे, क्योंकि चयनकर्ता अगले साल मेगा आयोजन की तलाश में एक मजबूत टीम बनाने पर विचार करेंगे|

 
 

By Pooja Soni - 30 Aug, 2018

    Share Via