श्रीलंका क्रिकेट की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने मैच फिक्सिंग के संदेह पर दो भारतीयों को किया गिरफ्तार

Reuters

श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने बुधवार (29 अगस्त) को कहा हैं कि श्रीलंकाई क्रिकेट की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने घरेलू टी20 लीग के मैच के दौरान फिक्सिंग के संदेह पर दो भारतीय दर्शकों को गिरफ्तार किया हैं|  

जब अधिकारियों ने पालेकेले में गैले और डंबुला के बीच खेले गए मैच के दौरान उन्हें संदिग्ध व्यवहार करते और अपने मोबाइल फोन पर बार-बार कॉल करते हुए देखा तो उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था|

एएफपी से बात करते हुए श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के एक अधिकारी ने बताया हैं कि, "हमने दो भारतीयों को संदिग्ध व्यवहार करते हुए देखा और इसके बाद एसीयू (भ्रष्टाचार विरोधी इकाई) के अधिकारियों ने उन्हें आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया |"

एसएलसी ने एक नए मैच फिक्सिंग अलर्ट जारी करने के एक दिन बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया, जिसके बाद इन दो संदिग्ध व्यक्तियों को मैदान पर प्रवेश से रोक लगा दी गई है|
 
अधिकारियों का कहना है कि एससीएल T20 लीग बड़े पैमाने पर आकर्षक भारतीय प्रीमियर लीग की तरह एक प्रमुख टूर्नामेंट नहीं है, लेकिन फिर भी यह मैच फिक्सर्स को आकर्षित करता है| बोर्ड ने खिलाडियों और मैदान की निगरानी को और भी कड़ा कर दिया हैं|  इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों के होटल पर भी नज़र रखी जा रही है|

 
 

By Pooja Soni - 30 Aug, 2018

    Share Via