वीरेंद्र सहवाग ने रक्षा बंधन के अवसर पर अपनी दो बहनों के साथ उड़ाया अपना ही मज़ाक

 वीरेंद्र सहवाग

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी दो बहनों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया |

रक्षा बंधन का त्यौहार पूरे ही भारत में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं | इस अवसर पर, सहवाग ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जहां उन्होंने स्वयं को 'गंजू जी' कहकर अपना ही मजाक उड़ाया | क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से सहवाग सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहने लगे हैं, जिसकी वजह से वे एक सोशल मीडिया स्टार बन गए हैं और साथ ही वह अपने ज्यादातर ट्वीट्स के कारण हाईलाइट में भी रहते हैं | रक्षा बंधन के अवसर पर अपने ट्वीट से सहवाग ने अपने प्रशंसकों को एक बार फिर से हॅसने का मौका दे दिया हैं |

साल 2015 में खेल से संन्यास लेने वाले सहवाग ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले हैं | उन्होंने साल 1999 में अपनी वनडे करियर की शुरुआत की थी, जबकि साल 2001 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था | 39 वर्षीय ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच उनका भारत के लिए आखिरी मैच था |

उन्होंने दो सत्रों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेला भी, लेकिन राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में बाधा आने के बाद सहवाग ने खेल से संन्यास लेने का फैसला किया | यहाँ तक कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलने का फैसला लिया |

 
 

By Pooja Soni - 27 Aug, 2018

    Share Via