सीपीएल में मोहम्‍मद इरफान का स्पेल देख गर्वित हैं दुनिया का सबसे तेज़ गेंदबाज़

मोहम्‍मद इरफान | getty

जब क्रिकेट के इतिहास में T20 प्रारूप की शुरुआत हुई थी, तो उस समय दिग्‍गजों ने इसे बल्‍लेबाजों का खेल कहा था |

उनका मानना था कि क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं किया है | लेकिन जैसे ही समय बीतता गया, तो गेंदबाजों ने अपनी इस समस्या का हल निकाल ही लिया | क्रिकेट के इस प्रारूप में गेंदबाजों के पास सिर्फ 4 ओवर होते हैं | ऐसे में इस दिन को गेंदबाज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करते हैं, जिसे वर्षों तक याद किया जाता है | कुछ ऐसा ही कारनामा शनिवार रात कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2018 में पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद इरफान ने भी किया |

पाकिस्‍तान के इस लंबे तेज़ गेंदबाज ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स की तरफ से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्‍पैल में सिर्फ 1 रन देते हुए 2 विकेट लिए | इस दौरान उन्होंने अपने 3 ओवर मेडन भी फेंके, जबकि अपने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर इरफ़ान ने एक रन ही दिया | इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकॉनोमी 0.25 रही |

T20 क्रिकेट के प्रारूप में ऐसा पहली बार देखने को मिला हैं, जब किसी गेंदबाज ने इतनी कम इकॉनोमी से गेंदबाजी की है | पाकिस्तान टीम की तरफ से4 टेस्‍ट और 60 वनडे खेल चुके इरफान ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के विस्‍फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल को ओवर की पहली ही गेंद पर मैदान से बहार कर दिया था | इसके बाद इरफान ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर एविन लुइस को आउट किया | इस दौरान इरफान ने 23 डॉट गेंदें भी फेंकी |

इरफान से पहले शोएब मलिक ने सीपीएल 2013 में तीन रन दे दिए थे और उन्होंने बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए खेलते हुए ऐसा किया था | इरफान के इस कारनामे के बाद कई दिग्गजों ने उनकी सराहना की, जिसमे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी शामिल हैं | अख्तर, जिन्होंने अपने नाम पर कई गेंदबाजी रिकॉर्ड दर्ज किया हैं, ने इरफान को अपनी विश्व रिकॉर्ड उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का पल था 

 
 

By Pooja Soni - 27 Aug, 2018

    Share Via