शादाब जकाती ने गोवा की टीम में मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असाउद्दीन के चयन पर सवाल खड़े किये हैं

मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असाउद्दीन

चेन्नई सुपर किंग्स से प्रसिद्धि हासिल करने वाले गोवा क्रिकेटर शादाब जकाती ने 2018-19 के घरेलू सत्र से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया हैं | 

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असाउद्दीन का चयन गोवा की राणजी टीम में होने के बाद ही ये विवाद उत्पन्न हुआ हैं | जिसके बाद जकाती ने गोवा क्रिकेट के इस फैसले की आलोचना की है | असाउद्दीन ने अभी तक रणजी ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला है और ऐसे में उनका चयन जीसीए को बैकफुट पर धकेल रहा है |

शुक्रवार को Times Now से बात करते हुए जकाती ने कहा हैं कि, “इसलिए क्योंकि वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के बेटे हैं, जो कि एक महान खिलाड़ी थे | तो क्या यह उन्हें गोवा की टीम में जगह मिल सकती हैं?"

शादाब जकाती

उन्होंने कहा हैं कि, “असाउद्दीन 28 साल के है और उन्होंने अभी तक एक भी रणजी ट्रॉफी या प्रथम श्रेणी का मैच नहीं खेला हैं | उन्होंने अपने राज्य के लिए आखिरी मैच साल 2009 में खेला था, वो भी एक आमंत्रण टूर्नामेंट में | इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश से खेलने की कोशिश की थी | इसके बाद उन्होंने कई और राज्यों से खेलने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें मौका ही नहीं मिला |"

उन्होंने आगे बताया हैं कि गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज लोटलिकर ने उनसे युवाओं के लिए रास्ता साफ़ करने के लिए संन्यास लेने पर विचार करने को कहा हैं | लोटलिकर ने उन्हें यह भी कहा हैं कि वह किसी भी तरह से इस साल कोई भी आईपीएल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे |  
 
जकाती ने कहा हैं कि, "सूरज लोटलिकर ने मुझे संन्यास लेने पर विचार करने के लिए और मुझे जूनियर क्रिकेटरों के लिए रास्ता बनाने के लिए कहा हैं | यहाँ तक कि उन्होंने मुझसे ये तक कह दिया कि मैं इस साल किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं बनूँगा |"

 
 

By Pooja Soni - 25 Aug, 2018

    Share Via