रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पूर्व भारतीय खिलाड़ी को टीम का मुख्य कोच नियुक्त करना चाहते हैं

Getty

लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11 सीजन खेलने के बाद भी एक भी खिताब अपने नाम न करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अगले टूर्नामेंट से पहले टीम में बड़े बदलाव करने का फैसला किया हैं |

साल 2018 के सीजन के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बैंगलोर ने टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी सहित गेंदबाजी कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और फील्डिंग कोच ट्रेंट वुडहिल को भी अपने पद से बर्खास्त कर दिया हैं | मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार गेंदबाजी मेंटर आशीष नेहरा अपने पद पर ही बने रहेंगे | रिपोर्ट के अनुसार 2018 के आईपीएल सीजन में आरसीबी के साथ बतौर बल्लेबाजी सहायक जुड़े गैरी कर्स्टन के साथ संजय बैंगर टीम के नए कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं |

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर कर्स्टन ने भारत को साल 2011 का विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी | साथ ही नए कोच के लिए विराट कोहली से भी सलाह ली जाएगी | नए कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति की घोषणा अगले हफ्ते तक की जाने की उम्मीद जताई जा रही है | कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ ही बैंगलोर के प्रशासकों की टीम में भी कुछ बदलाव किये गए है | साल 2019 आईपीएल सीजन के लिए पूर्व प्रमुख अमरित थॉमस की जगह संजीप चूरीवाला को नियुक्त किया गया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 25 Aug, 2018

    Share Via