पूर्व भारतीय स्पिनर का मानना हैं कि कुलदीप यादव अभी टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए कच्चे हैं

कुलदीप यादव | getty

टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में दो मैचों में मिली हार के बाद नॉटिघम टेस्‍ट में पहली जीत के लगभग करीब ही हैं | 

इस जीत के साथ ही भारत सीरीज जीतने की अपनी उम्‍मीदों को भी बनाए रखेेेगा | जिसके चलते पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी का मानना ​​है कि कुलदीप यादव अभी भी सबसे लंबे प्रारूप में खेलने के लिए कच्चे हैं और उनकी गेंदबाजी की कमियों का खुलासा हो रहा है | भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेलने वाले दोषी ने कुलदीप की गेंदबाजी में कुछ तकनीकी समस्याओं के बारे में भी बताया हैं |

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चाइनामैन कुलदीप के संबंध में बात करते हुए दोषी ने कहा, हैं कि, "कुलदीप अभी एक युवा बच्चे है, जो टेस्‍ट क्रिकेट के लिए अभी भी एक कच्‍चा खिलाड़ी है | वनडे और T20 में सिर्फ 10 और चार ओवर डालने पड़ते हैं | वहाँ उसका काम चल जाएगा, लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट में वो तकनीकी रूप से अभी कच्चे हैं |" 

हालांकि, दोषी चौथे टेस्ट में रविंद्र जडेजा को शामिल करना चाहते हैं | उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर की गेंदबाजी की शैली की सराहना करते हुए कहा कि, “हवा में उनकी गेंद काफी तेज रहती है | वे बिलकुल संभलकर सीधी डिलीवरी डालते हैं | ऐसे में डीआरएस सिस्‍टम के तहत उसे ज्‍यादा से ज्‍याद एलबीडब्‍ल्‍यू मिल जाते हैं | अगले टेस्‍ट मैचों में मैं रवींद्र जडेजा को बल्‍लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा |"

 
 

By Pooja Soni - 22 Aug, 2018

    Share Via