हार्दिक पांड्या अपने भाई क्रुणाल का प्यारा सा संदेश देख हुए उत्साहित

हार्दिक पांड्या | getty

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने 10वें टेस्ट मैच में ही एक ऐसी स्पेल डाली, जिसे देख सभी उनके कायल हो गए हैं |

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन पांड्या ने सिर्फ 29 गेंदों के अंदर ही मैच का रुख ही पलट दिया | पांड्या ने 29 गेंदों में ही 5 विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड को बैकफुट की ओर धकेल दिया | उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए पूरी दुनिया में उनकी प्रशंसा की जा रही है और उनके भाई क्रुणाल पंड्या को भी उनकी उपलब्धि पर गर्व हो रहा हैं, जिसका हार्दिक ने भी जवाब दिया हैं और उनके प्रति अपना प्यार भी दिखाया हैं |

खेल संतुलन में था, जब वह गेंदबाजी करने के लिए आये थे | साथ ही, कप्तान विराट कोहली को भी ये जिम्मेदारी पांड्या को देनी पड़ी, क्योंकि चोट के कारण भारतीय मुख्य स्पिनर रवि अश्विन मैदान में मौजूद नहीं थे | लेकिन युवा खिलाड़ी ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और पहली ही डिलीवरी में जो रूट का सबसे महत्वपूर्ण विकेट लिया और यही वो मोड़ था, जहां से खेल का रुख बदल गया |
 
क्रुणाल पंड्या को अपने भाई के इस कारनामे पर बहुत गर्व हुआ, जिन्हे टीम में अपनी भूमिका के लिए अत्यधिक आलोचना का सामना करना पड़ा था | इसके अलावा, इस टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा के लिए उन्हें छोड़ने के पक्ष में बहुत से लोग थे। लेकिन जिस तरह से वह अपने प्रदर्शन के दम पर शीर्ष पर आये, उससे वह मौजूदा समय में टीम के हीरो बन गए हैं |

क्रुणाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने भाई के प्रदर्शन की सराहना की हैं | अपने भाई के इस संदेश को देखकर हार्दिक भी काफी उत्साहित हुए और तुरंत ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी |

 

 

 
 

By Pooja Soni - 20 Aug, 2018

    Share Via