20 वर्षीय रिषभ पंत को टेस्ट पदार्पण का मौका मिलने से ट्विटर यूज़र्स ने जताई अपनी ख़ुशी

कप्तान विराट कोहली से अपनी टेस्ट कैप पाते हुए रिषभ पंत | Twitter

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट मैचों की श्रृंखला दिनेश कार्तिक के लिए एक बुरे सपने की तरह बन गई हैं |

उन्हें इस सीरीज में रिद्धिमान साहा के स्थान पर शामिल किया गया था, जो कि अभी तक अपने कंधे की चोट से उबरे नहीं हैं | श्रृंखला से पहले, तमिलनाडु के पैदा हुए क्रिकेटर ने चेम्सफोर्ड में काउंटी ग्राउंड में एसेक्स के खिलाफ भारत के वार्म-उप मैच की पहली पारी में 82 रन बनाये थे |
 
हालांकि, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इस सीरीज के पहले दो मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए | इस सीरीज में भारत पहले ही 2-0 से पीछे हैं, ऐसे में उनका तीसरा टेस्ट मैच जीतना बहुत ही जरुरी हैं | जिसके चलते कप्तान को टीम में कुछ बदलाव करने पड़े |

अंततः इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के लिए टीम में कार्तिक की जगह रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया हैं | नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज में तीसरे मैच में पंत ने टेस्ट डेब्यू किया हैं और इसी के साथ पंत भारत की तरफ से टेस्ट खेलने वाले 291वें खिलाड़ी भी बन गए हैं |

पंत ने इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 71 गेंदों में नाबाद 67 रन का पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत हासिल कराई थी | इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भी उन्होंने 58 और 61 रनो की शानदार पारी खेली थी | साथ ही पंत ने 23 फर्स्टक्लास मैच में 54.50 की औसत से 1744 रन बनाए थे | इस में उन्होंने चार शतक और 8 अर्धशतक भी बनाये थे | इस बीच, ट्विटर यूज़र्स ने 20 वर्षीय खिलाड़ी की जमकर सराहना की हैं, जहाँ वह खेल के सबसे लम्बे प्रारूप में शामिल होने के लिए तैयार है |

 

 

 

 

 

 

 

 
 

By Pooja Soni - 18 Aug, 2018

    Share Via