इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू की विश्वसनीयता पर उठाये जा रहे हैं सवाल

सिद्धू को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान के पास बिठाया गया

पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने पाकिस्तान के नए वज़ीर-ए-आज़म के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है |

इस खास मौके के लिए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान ने भारत से भी अपने पुराने दोस्तों को आमंत्रित किया था | जिसमे विश्व विजेता कप्तान कपिल देव, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू शामिल थे | लेकिन इन तीनों दिग्गज़ों में से सिर्फ सिद्धू ही इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो पाए | लेकिन उनके समारोह में पहुंचने के साथ ही अब एक कुछ विवाद भी खड़े हो गए है | 

समारोह के दौरान सिद्धू को इमरान की पार्टी के नेता फैसल जावेद खान दवारा उनका शहर में स्वागत किया गया था | राष्ट्रपति सभा में प्रवेश करने से पहले भी, सिद्धू ने पड़ोसी देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने के बारे में बात की थी | समारोह के दौरान के, सिद्धू से जुडी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमे उन्हें पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ गले लगते हुए देखा जा सकता हैं |

सिद्धू ने इमरान की इस उपलब्धि पर प्रशंसा करने के लिए कुछ "शायरी" (कविताये) भी कही थी | इसके बाद सिद्धू को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान के पास बिठाया गया | जिसपर भी कुछ राजनीतिज्ञ सवाल उठाये जा रहे हैं | सिद्धू की ये सारी बाते ट्विटर यूसर्ज को कुछ खास पसंद नहीं आ रही हैं | जिसके बाद वे सिद्धू की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं |

 

 
 

By Pooja Soni - 18 Aug, 2018

    Share Via