पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की सरज़मी पर नवजोत सिंह सिद्धू का किया स्वागत

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अत्तारी बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाते हुए | getty

शनिवार 18 अगस्‍त को पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को विश्‍व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान का प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह संपन्‍न किया जायेगा |

ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्‍तान पहुंच चुके हैं | मौजूदा समय में सिद्धू पंजाब सरकार में मंत्री हैं | अपने क्रिकेट खेलने के दौरान से अच्‍छे संबंध होने के कारण इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था |

सिद्धू के साथ ही इमरान ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था, लेकिन निजी कारणों की वजह से वे पाकिस्‍तान नहीं जा पाए | लेकिन इस बीच सिद्धू ने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्च आयोग में वीज़ा के लिए आवेदन कर दिया था | 

उनके वीज़ा को मंजूरी भी मिल गई थी और सिद्धू वाघा बार्डर के जरिए लाहौर पहुँच गए और इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद जाएंगे | इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर का पाकिस्तान की सरज़मी पर स्वागत किया हैं |

 
 

By Pooja Soni - 18 Aug, 2018

    Share Via