https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
रमेश पाेवार भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार

रमेश पाेवार भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार

रमेश पाेवार | Mumbailive

बीसीसीआई ने मंगलवार को पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पाेवार को भारतीय महिला टीम का मुख्‍य कोच नियुक्त किया हैं | 

लेकिन इस जिम्‍मेदारी को वो इस साल नवंबर तक ही संभालेंगे | पिछले महीने ही 10 जुलाई को तुषार अरोठे ने महिला टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया था | टीम की सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके लगातार मतभेद के चलते उन्होंने ये फैसला लिया था | कई खिलाड़ी तुषार के विरोध में खड़े हुए थे |  

9 नवंबर से 24 नवंबर तक महिला T20 विश्‍व कप का आयोजन किया जाना हैं | ऐसे में भारतीय टीम को कोच की सख्‍त जरुरत थी | इसलिए रमेश को 30 नवंबर तक के लिए महिला क्रिकेट टीम के अंतरिम स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया हैं | पोवार के आने से भारतीय महिला टीम को नई ऊर्जा मिलने की संभावना भी जताई जा रही हैं |

अगले महीने श्रीलंका दौरे के लिए टीम का मार्गदर्शन करने में पोवार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे | इसके बाद अक्टूबर में टीम को वेस्टइंडीज में द्विपक्षीय श्रृंखला और विश्व T20 में भी खेलना हैं | पोवार भी राष्ट्रीय टीम के साथ अपने पहले कार्य के लिए तैयार है | उन्होंने मिड-डे से बात करते हुए बताया हैं कि, "मैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूँगा | मुझे बीसीसीआई द्वारा ये मौका देकर सम्मानित किया गया है |"  

 
 

By Pooja Soni - 16 Aug, 2018

    Share Via