ENG V IND 2018 : इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस ने किया भारतीय टीम का समर्थन

Getty

इंग्लैंड के दौरे पर लगातार दो टेस्ट मैच गवाने के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं | जिसके बाद अब उन्हें इंग्लैंड के कोच ट्रेवर बेलिस का समर्थन मिला है |

इंग्लैंड के कोच ट्रेवर ने टीम इंडिया के अभ्यास ना करने पर हो रही आलोचना पर कहा हैं कि वह इससे ज्यादा अभ्यास नहीं कर सकती थी | टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे है | इस सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार से नॉटिंघम में खेला जायेगा |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बेलिस ने कहा हैं कि, "ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड जैसी टीमें बहुत  क्रिकेट खेलती हैं | मुझे यकीन है कि हर कोई ज्यादा अभ्यास मैच खेलना चाहता है, लेकिन ऐसा संभव नहीं है | खिलाड़ियों को आराम की भी जरूरत पड़ती है | अधिकांश खिलाड़ी सभी मैच खेलेंगे, लेकिन इसमें ज्यादा अभ्यास मैच डालना असंभव हैं |"

भारतीय टीम ने सीरीज से पहले एक ही अभ्यास मैच खेला था | जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इसकी काफी आलोचना करते हुए कहा था कि टीम को और अभ्यास मैच खेलना चाहिए था | इस पर बेलिस ने कहा हैं कि, "हम अभ्यास मैच खेलते हैं, जितने कि होते हैं | इसके बाद भी सवाल पूछा जाता हैं कि क्या तैयारी सही थी | हम ज्यादा अभ्यास मैच खेलना पसंद करते हैं, लेकिन सप्ताह में दस दिन नहीं होते हैं |"

इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन पर कोच का कहना हैं कि वह अब तक खेल के हर पहलू से संतुष्ट हैं | उन्होंने कहा हैं कि, "पहले टेस्ट में मुकाबला काफी रोचक था, लेकिन दूसरे मैच में हमने विपक्ष पर दबाव बनाया और इसे कायम भी रखा | जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और फिर गेंदबाजों में भी कमाल का काम किया | इस तरह की स्थितियों में (लॉर्ड्स की तरह), मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विकेट कैसा है | यहां विकेट पर हमेशा ही थोड़ी सी घास होती हैं | साथ ही ख़राब परिस्थितियों के साथ, यह बड़ी बात है |"

 
 

By Pooja Soni - 14 Aug, 2018

    Share Via