भारतीय क्रिकेटर्स ने शोएब अख्‍तर को उनके जन्मदिन पर भेजे ढेरो सन्देश

शोएब अख्‍तर,| Getty

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर, जो कि अपनी गेंदबाजी की रफ्तार का कहर बड़े-बड़े खिलाड़ियों पर गिराया करते थे, सोमवार (13 अगस्त) को अपना 43वां जन्मदिन मनाया हैं |

शोएब आज भी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं | साल 2002 में इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में शोएब ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 161.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी | उनका ये रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट के इतिहास में बरक़रार बना हुआ हैं | बहुत ही कम ऐसे गेंदबाज हैं जो इस रफ्तार के आसपास भी गेंदबाजी कर सके हैं |

शोएब अख्तर ने अपना करियर १९९७ में शुरू किया और २०११ विश्व कप में क्रिकेट से सन्यास लिया| उन्होंने ने 46 टेस्ट मैचों में 178 विकेट और 163 एकदिवसीय मैचों में 247 विकेट लिए |

उनकी इसी रफ्तार की वजह से उनका नाम रावलपिंडी एक्‍सप्रेस पड़ा | सोमवार को अख्‍तर का 43वां जन्‍मदिन था | इस मौके पर दुनिया के अन्य क्रिकेटर्स की ही तरह भारतीय क्रिकेटर्स ने भी उन्हें जन्मदिन  की बधाइयाँ दी, जिसके कुछ ट्वीट्स यहाँ देखे भी जा सकते हैं -

 

 

 
 

By Pooja Soni - 14 Aug, 2018

    Share Via