ENG V IND 2018 : विनोद कांबली ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में मिली शर्मनाक हार के लिए भारतीय बल्लेबाज़ों की आलोचना की

विराट कोहली | Getty

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को पारी और 159 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा |

लॉर्ड्स टेस्‍ट के दौरान भारतीय टीम किसी भी समय मुकाबले में नजर नहीं आई | भारतीय बल्‍लेबाजों ने पहली पारी में 107 और दूसरी पारी में सिर्फ 130 रन ही बनाये | पहले टेस्ट मैच में तो टीम इंडिया को सिर्फ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे टेस्ट में ये अंतर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया |

भले ही टीम इंडिया को पहले टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर भी भारतीय टीम ने पहले टेस्‍ट में काफी अच्छे से संघर्ष किया था | यहाँ तक कि एक समय ऐसा लग रहा था, मानो कि भारत मैच जीतने में सफल हो जाएगा | हालांकि टीम इंडिया के दूसरे टेस्‍ट मैच में पूरी तरह से इंग्‍लैंड के सामने घुटने टेक देने से बहुत से भारतीय दिग्‍गज हैरान है | भारत की तरफ से दोनों ही पारियों में सर्वाधिक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने ही लिए थे |

बारिश से प्रभावित लॉर्ड्स टेस्‍ट के पहले दिन में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी | दूसरे दिन भी काफी हद तक खेल बारिश की वजह से प्रभावित रहा | इसके बावजूद टीम इंडिया इस टेस्ट मैच में दो बार ऑल आउट हो गई |

विराट कोहली, जिन्होंने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन किया था, इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए | इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने उल्लेख किया था कि भारतीय बल्लेबाजों ने अपना प्राकृतिक खेल नहीं खेला | उन्ही में से एक और अन्य पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली ने भी गांगुली के शब्दों का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों की आलोचना की हैं |

 

 
 

By Pooja Soni - 13 Aug, 2018

    Share Via