ENG V IND 2018 : विराट कोहली के अनुसार उनकी टीम लॉर्ड्स टेस्‍ट हारने की हक़दार थी

विराट कोहली | Getty

लॉर्ड्स टेस्‍ट में खेले सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पारी और 159 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा |

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 107 रनो पर ही ऑलआउट हो गई | जिसके जवाब में इंग्‍लैंड की टीम ने बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाते हुए 289 रनों की बढ़त हासिल कर ली | मैच के चौथे और अंतिम दिन भारतीय टीम आखिरी सत्र में 130 रन पर ही ढेर हो गई |

इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हारने के लायक थी |

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा हैं कि भारत ने तेज गेंदबाज उमेश यादव के स्थान पर कुलदीप यादव को खिलाकर अपनी टीम के संयोजन को गलत बना दिया और उनकी टीम पूरी तरह से जो रूट और उनकी टीम द्वारा खेल से बाहर हो गई थी |

विराट ने कहा कि, "हाँ वापस देखा जाए तो, मुझे लगता हैं कि हमें गलत संयोजन मिला है | जिस तरह से हमने खेला है, उस पर बिलकुल भी गर्व नहीं है | पिछले पांच टेस्ट में पहली बार हमें खेल से बाहर किया  गया है | जिस तरह से हम चीजों के बारे में थे, उससे तो हम इस खेल को गवाने के लायक थे |"

बारिश से प्रभावित परिस्थितियों के बारे में पूछे जाने पर, कोहली ने कहा हैं कि उन्हें परिस्थितियों को दोष नहीं देना चाहिए और इंग्लैंड मैदान पर अपने निरंतर दृष्टिकोण के कारण खेल जीतने का हक़दार  था |

भारतीय कप्तान ने कहा कि, "जब आप गेम खेल रहे हों तो आप वास्तव में स्थितियों के बारे में नहीं सोच सकते हैं | आप इन चीजों के बारे में बैठकर अच्छे से नहीं सोच सकते हैं | कभी-कभी हरी घास की रूकावट आपके रास्ते नहीं आएगी | यहां तक ​​कि जब गेंद थोड़ी सी मदद कर रही हो तो आपको इसे सही क्षेत्रों में पिच करना होगा | उनके खिलाड़ी सतत थे; उन्होंने हमें रन ही नहीं बनाने दिया |"

साथ ही कोहली ने  दूसरे टेस्ट मैच में कमर दर्द के साथ बल्लेबाजी की थी, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया है कि नॉटिंघम में 18 अगस्त से शुरू होने वाले अगले मैच से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे |

उन्होंने कहा हैं कि, "यह पीठ के निचले हिस्से का मामला है, जो कि फिर से उभर गया है | यह काम के अधिक बोझ और मेरे द्वारा अधिक मैच खेलने कि वजह से हुआ हैं | लेकिन अभी पांच दिन हैं और मुझे भरोसा है कि मैं पांच दिन में ठीक हो जाऊंगा |"

 
 

By Pooja Soni - 13 Aug, 2018

    Share Via