सलामी बल्लेबाज़ शाहजेब हसन को चार साल के लिया गया प्रतिबंधित

शाहजेब हसन | getty

एक स्वतंत्र कोर्ट ने पाकिस्तान की विश्व T20 विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज़ शाहजेब हसन पर एक साल की बजाय चार साल का प्रतिबंध लगा दिया हैं |

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई को फिक्सिंग प्रस्ताव का खुलासा नहीं करने का दोषी पाए जाने के बाद, 28 वर्षीय हसन को इस साल फरवरी में प्रतिबंधित कर दिया गया था | साथ ही उन पर एक लाख रुपए ($ 8,200) का जुर्माना भी लगाया गया था |

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने लम्बे प्रतिबंध की अपील की थी और कहा था कि यह बहुत उदार सजा हैं | बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज़ुल रिज़वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा हैं कि, "स्वतंत्र निर्वाचन न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हामिद हुसैन ने पीसीबी की अपील को स्वीकार कर लिया है और जुर्माना बरकरार रखने के दौरान प्रतिबंध को को चार वर्ष कर दिया है |"

शाहजेब उन छह खिलाडि़यों में शामिल हैं, जिन्हे पिछले वर्ष पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने का आरोपी पाया गया था | शाहजेब के अलावा शरजील खान, खालिद लतीफ, मुहम्मद इरफान, मुहम्मद नवाज और नासिर जमशेद को भी स्पॉट फिक्सिंग का आरोपी पाया गया था |

जमशेद पर भी आजीवन प्रतिबंध लगाया जा सकता हैं | जिसका फैसला अगले सप्ताह होने की उम्मीद है | वहीं शाहेजब के वकील काशिफ रजवाना का कहना हैं कि वह इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे | शाहजेब ने अपना आखरी तीन वनडे मैच नवंबर साल 2010 में खेला था |

 
 

By Pooja Soni - 11 Aug, 2018

    Share Via