वीवीएस लक्ष्मण ने बताया विराट कोहली और अन्य बल्लेबाज़ों के बीच का अंतर

विराट कोहली | Getty

भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में एकमात्र रन-स्कोरर रहे हे, जहाँ टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथो बर्मिंघम में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा |

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों परियो में क्रमशः 149 और 51 रनों की शानदार पारी खेली थी | हालांकि इसके बावजूद भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा, लेकिन फिर भी विराट अपनी शानदार बल्लेबाजी प्रयासों से कई लोगो का दिल जीतने में सफल रहे | जिसके बाद पूर्व भारीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कोहली और अन्य बल्लेबाजों के बीच के अंतर को बताया | लक्ष्मण की ये टिप्पणी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत के दौरान सामने आई हैं |

इस दौरान, एक प्रशंसक ने लक्ष्मण से कोहली और अन्य बल्लेबाजों के बीच का अंतर पूछा था | जिस पर लक्ष्मण ने जवाब दिया कि उनकी मानसिक शक्ति उनके खेल को निष्पादित और उनकी सहजता को नियंत्रित करती हैं |

  

कोहली ने पहली पारी में 225 गेंदों में 149 रन बनाये थे और अन्य बल्लेबाज़ों ने  235 गेंदों में 125 रन बनाये थे | वही दूसरी पारी में उन्होंने 93 गेंदों में 51 रन बनाये थे और टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज़ों ने 233 गेंदों में 111 रन बनाये थे | 

 
 

By Pooja Soni - 10 Aug, 2018

    Share Via