ENG v IND 2018: आज लॉर्ड्स मैदान पर जीत के इरादे से भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम| Reuters

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से ऐतिहासिक लॉर्ड्‍स मैदान पर खेला जाएगा। भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है और इस टेस्ट को जीतकर वह सीरीज में बराबरी पर आने के लिए पूरी ताकत लगाएगा। वैसे इस मैदान पर भारत के ‍टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डाले तो वह अच्छा नहीं रहा है, लेकिन मेहमान टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उसने पिछले दौरे में इसी मैदान पर एकमात्र टेस्ट जीता था।

यदि लॉर्ड्‍स पर भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों की बात की जाए तो अभी तक भारतीय टीम यहां 17 टेस्ट मैच खेल चुकी है। इनमें से 11 मैचों में उसे हार मिली जबकि वह मात्र 2 मैच जीत पाई है। इनके बीच यहां हुए 4 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे।

भारत को लॉर्ड्‍स पर पहली टेस्ट जीत 1986 के दौरे पर मिली थी जब कपिल देव की अगुआई में टीम इंडिया ने डेविड गॉवर की इंग्लिश टीम को 5 विकेट से हराया था।‍ दिलीप वेंगसरकर के शतक और कपिल तथा चेतन शर्मा की गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

इसके बाद भारत को इस मैदान पर दूसरी जीत 2014 के दौरे में मिली जब महेंद्रसिंह धोनी के धुरंधरों ने एलिस्टेयर कुक की टीम को 95 रनों से हराया। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने शतकीय पारी खेली जबकि भुवनेश्वर कुमार ने पहली पारी में 6 और ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटकते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस बार की गर्मी को देखते हुए पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है जिसके चलते भारत इस मैच में दो स्पिनरों के साथ उतर सकता है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने बर्मिंघम टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। यदि भारतीय बल्लेबाजों ने ज्यादा जिम्मेदारीभरा प्रदर्शन किया तो यह मैच भी रोमांचक होने की उम्मीद है।

इंग्लैंड : एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जो रूट (सी), ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो (डब्ल्यू), जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम कुरान, आदिल रशीद, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, मोईन अली

भारत : मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), हार्डिक पांड्य, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, शारदुल ठाकुर

 
 

By Akshit vedyan - 09 Aug, 2018

    Share Via